शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

प्रेषणीयता  : स्त्री० [सं० प्रेषणीय+तल्—टाप्] १. प्रेषणीय होने की अवस्था या भाव। २. किसी पदार्थ या बात का वह गुण या तत्व जिसके द्वारा कुछ कहीं से कहीं पहुँचता हो। (कम्यूनिकेशन) जैसे—साहित्यिक कृतियों में जब तक भावों की प्रेषणीयता तत्त्व न हो, तब तक उनका कोई महत्त्व नहीं होता। (अर्थात् उनमें यह गुण होना चाहिए कि वे कवि या लेखक के भाव पाठकों तक पहुँचा सकें।)
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ