शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

धींगा-धींगी  : स्त्री० [हिं० धींग] १. ऐसी उठा-पटक या लड़ाई-झगड़ा जो उपद्रवी या दुष्ट हट्टे-कट्टे लोगों में होता है। २. उपद्रव। धम। ३. दो पक्षों में होनेवाली ऐसी छीना-झपटी या लड़ाई-झगड़ा जिसमें जबरदस्ती या बल-प्रयोग होता हो। ४. अपना काम निकालने के लिए अनुचित रूप में की जाने वाली ऐसी जबरदस्ती जिसमें अपनी चालाकी या शक्ति का भी उपयोग किया जाता हो। जैसे—वे धींगा-धींगी करके हमारे हिस्से की चीजें भी उठा ले गये।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ